क्या हो रहा है
क्या कुछ नया हो रहा है ?
हम बदल गये हैं जैसे,
अब मौसम बदल रहा है ၊
सोच कर तो देखो
क्या तुम अब वही हो
जिसने सहेजी दुनिया
क्या तुम मनु वही हो ၊
हर प्राण में तुम्ही हो
हर कण में प्राण शिव है
ये भाव सत्य जो थे
सुन्दर रह गये क्या ?
माया जगत में सब को
प्रभुत्व स्व रक्ष का है
धृ भक्ष को दण्ड देना
अधिकार रूद्र का है ၊