शिव स्तुति
ऊँ हर हर हर हरिराजपते
ऊँ हर हर हर हरिराजपते
ॐ बम बम बम अघोराधिपते ।
ऊँ तड़ तड़ तड़ तिमिराधिपते
ॐ डम डम डम गिरिजाधिपते ।
त्रिविधिताप हर हे भोले
मन निश्च्छल कर हे भोले ।
हे जटाधीश हे शशिधारी
मोहपाश हर, हे त्रिपुरारी ।
अबोध बाल मैं, तू भोले
मुझ संग आ,मुझ सा हो ले ।
गति जानू , ना मति मेरी
गति दे मति दे बम बम भोले ।
हे तपस्विने देवाधिपते
हे स्थाणवे गणाधिपते ।
हे रूद्र मेरे भूताधिपते
ध्यान बसो लोकाधिपते ।
हे उन्मत्तवेष हे प्रजापति
हे रौद्ररुप रुद्राधिपति ।
हर भाव समर्पित है तुझको
मेरे शिव मेरे भावाधिपति ।
हर सांस कहे, बम बम बम बम
हर प्राण बहे, हर हर बम बम ।
अभिलाष जगी,शिवमय जीवन
हर दृष्टि दर्शती, प्रभवे ,नियतम ।
मै क्षुद्र क्षुद्र तू रूद्र रूद्र
मैं अज्ञान कूप तू प्रज्ञाधारी ।
हूं तम पोषक, हे तमनाशक
हर लो हर तम,हे कामारी ।
हर हर बोलूं बम बम बोलूं
शिव शिव बोलूं भोले बोलूं
आन बसो हिय मध्य मेरे
मैं भी जग, शव से शिव हो लूं ।
उमेश कुमार श्रीवास्तव
दिनांक ०१.०३.२०२० , २: ५८ बजे रात्रि
जबलपुर - इन्दौर यात्रा
ओव्हर नाइट एक्स ०