गुरुवार, 28 नवंबर 2024

               मेरे विचार

प्रथाएं  अनुशासन हैं ।
दृढ़ हो चुके अनुशासन ही रुढ़िया परम्पराएं हैं ।
इस धरा के एक पशु को मानव बनाने के लिये ,
जो गढ़ी गई ,
युगों के हर काल खण्ड में
 समग्र सोच वाले बुद्धिजीवी 
विशुद्ध आत्माओं द्वारा ,
जो शरीर को ही स्व नही मानते थे 
और धरा के अन्य पशुओं से अलग करने हेतु 
मानवों को सरलता से ,
इक सुगम सुरम्य पथ देना चाहते थे ,
सुसंस्कृत सुसभ्य समाज गढ़ने के लिये । जिससे हम दिख सकें अन्य वन्य प्राणियों से पृथक ।
पर आज वही प्राणी ( मानव ) अनुशासन को जंजीर बता
स्वतन्त्र होना चाहता है
पुनः जंगली जन्तु बन स्वच्छन्द होने के लिये ।
ब्रम्हाण्ड का हर कण, 
कणों से ही गठित 
विशालतम ग्रह नक्षत्र आदि पिण्ड का
अस्तित्व भी 
अनुशासन से ही चल रहा
उनमें रेसे  के शिरे के करोड़वें हिस्से का भी विचलन
ब्रम्हाण्ड के अस्तित्व को मेटने का सामर्थ रखता है .
हे मानव अनुशासन की शक्ति को पहचान
उसे दकियानूसी कह 
जंगली स्वच्छन्दता के आवरण के आकर्षण से  बच ।
प्रथाओं , रुढ़ियों व परम्पराओं में
समय , काल , परिस्थितियोँ के अनुरूप
मानव हित में
परिवर्तन परिवर्धन संशोधन करना उचित है
पर किनके  द्वारा 
यह विचारणीय है
भीड़ तन्त्र के नायक अनुपयुक्त हैं
समाजिक मानवीय चिन्तन के पुरोधाओं को चुनना होगा
जो अनन्त तक 
सन्ततियों के प्रवाह को दृष्टिगत कर
संस्कारों को गढ़ने में हों समर्थ
न कि खाओ पियो मौज कर जीओ के अनुगामी नेतृत्व
जो स्व तक सीमित है
जिनके भान में
उनका जीवन ही इस धरा का अन्तिम 
शोषक प्राण है ।
रे मानव 
अनुशासन में जीने की उन्मुक्तता 
स्वतन्त्रता है
अनुशासनहीन जीवन स्वच्छन्दता,
इसे जान
कर निर्धारित कि तुझे बनना क्या है
स्वच्छन्द जानवर या स्वतन्त्र इन्सान ।


          उमेश कुमार श्रीवास्तव
                    भोपाल



गुरुवार, 21 नवंबर 2024

बैठा यूं हूं

कहने को तो कह सकता हूं
चुपचाप नही बैठा यूं हूं
जान रहा सब की सब कुछ
बस बेज़ार हुआ बैठा यूं हूं ।

राह बनी चलने को तो
कहीं न कहीं जाती होगी
कहां है जाना पूछ रही वो
असमंजस में बैठा यूं हूं ।

कहोगे पागल कह लो हक है
दीवाने की राह चुनी जो
हस लूं रो लूं या गा लूं
ले सोच यही बैठा यूं हूं ।

जन्नत दोज़ख नही जानता
जिसमें भेजो जा रह लूंगा
कह दो मुझको बस जाने को
सुनने भर को बैठा यूं हूं ।

गढ़ने को तो मैं भी गढ़ सकता
जीने के सोपान बहुत
पर, नीरवता मुझको प्यारी
रिक्त चित्त ले  बैठा यूं हूं ।

उमेश श्रीवास्तव
राजभवन , भोपाल
दिनांक : २१ . ११ . २४


शनिवार, 16 नवंबर 2024

धुंध

धुंध

धुंध सी छाई हुई थी
चारो दिशा में 
डूबे हुये, नग शिखर
वन प्रान्तर 
तड़ाग, खेत - खलिहान भी
भवनों, घरों पर भी 
सफेदी फैली हुई
छटपटाते लगते 
निकलने को सभी
पर बेबसी, झलकती
चेहरे पर सभी के
प्रयास में
ज्यूं उलझ जाते 
और भी ।

घुंध सी छाई 
मन मस्तिष्क पर 
उन कणों से
जो धरा से उठ
ना हो सके स्थिर
भटकते घूमते व्योम में
विषाणु सम हो,
अवरोधित कर रहे
चिन्तन
विषाक्त करते
मन ।

कर्म जो कर रहे
मनु पुत्र 
चिन्तन उसमे है कहां
जो है, है क्षणिक
मातृ ऋण जो भर रहे
वो है कलुषित
जब कालिमा
हर चिन्तन कर्म में
फिर क्यूं ना धुंध हो
कर्म का प्रतिकर्म 
सम्मुख है खड़ा
प्रगति पथ पर
फिर क्यूं ना धुंध हो ।

कर्म मानव
भोगते धरा के हर प्राण
श्रेष्ठ कहता स्वयं को
श्रेष्ठता क्या 
रहा क्या भान
अहंकारी तन - मन,जीवन लिये
धरा को मेटने को
तुल रहा 
धुंधकारी बन
आज मनु सन्तान ।

उमेश कुमार श्रीवास्तव
भोपाल एक्सप्रेस
दिल्ली - भोपाल
दिनांक १९ . ११ . २४










रविवार, 10 नवंबर 2024

मैं और तू

मैं और तू

हूं निरखता, मैं,निरन्तर
अन्तस की गलियों में उतर ।
खोजता रहता हूं नित
हर गली हर राह पर ।

इक झलक की चाह ने
बावरा सा कर दिया
रश्मि आंखो से गई
रजनी से दामन भर दिया ।

तप ये नही ! तो और क्या ?
तू ही बता कितना तपूं
तपन की इस अगन ने 
क्या क्या न मेरा रज हुआ।

मैं हूं अलग या तो मुझे
यह झलक आ कर दिखा,
या मेरे विश्वास को
"परमात्म हूं" सच कर दिखा ၊

नित निरन्तर जूझता 
जिन्दा हूं, या हूं, जी रहा
तू ही बता , तू ईश है
पाने की तेरी राह क्या ?

जड़ नही, हूं पशु नही , 
औरस मनु सन्तान हूं
इस धरा पर आज भी 
मैं ही, तेरी पहचान हूं ၊

फिर भटकता क्यूं फिर रहा
स्वयं की ही खोज में
ये भरम क्यूं भर रहा
फिर मेरी इस मौज में ၊

आ तनिक मुझको बता
मैं पृथक क्यूं कर हुआ
आत्म मैं परमात्म तू ,फिर
योग क्यूं क्षितिकर हुआ ၊

उमेश कुमार श्रीवास्तव
दिनांक 25.04.2020
इंदौर

शुक्रवार, 1 नवंबर 2024

अर्णव- मानव द्वन्द

अर्णव- मानव द्वन्द

था बैठा तट पर,
तकता, 
मैं लहरों को,
औ , 
पारावार ,
झांक रहा था
मुझमें
अपनी लहरों से ၊

वह व्यग्र , अनन्त,
उदधि, ज्यों
अपनी अनन्त बाहों को, 
विस्तारित कर ,
आलंगित करने को ,
मुझको , मुझ से
मांग रहा था ၊

मैं विह्वल था,
उसके अशौच ,
फेड़ित अश्रु नीर से,
वह उद्‌वेलित 
पीड़ित मेरे 
हिय पथ को लख ၊

अनन्त क्षितिज तक 
विस्तारित
अर्णव वक्ष,
चंचल , निश्च्छल 
अनगिनत प्राण का
आश्रय स्थल ,
स्वयं आशुतोष भी
पा जाता शीतलता
जिस पर उतर बिखर
आभा दे जाता स्वर्णिम 
नीलाम्बरी नदीश को ,
प्रतिफल में ၊

वाह, रे मनु वंशज !
कृतघ्न तू ,
जो तेरा पालक, 
रहा आदि से,
वह पूजनीय , 
जो करता आया ,
पोषण,
तेरा हर क्षण ,
मैला करता फिरता
तू उसका
ना , केवल बाह्य आवरण
वरन, ह्रदय प्रदेश भी
अपनी कलुषित 
सोच प्रदर्शित कर ,
अपने हर त्याज्य
तत्व से
आपूरित कर निरन्तर ၊

हा !
धिक्कार तुझे ,
ऐ मानव ,
पुरखों की थाती,
अनगिनत रूढ़ियां
और प्रथाएं,
कर
पददलित ,
भोगने को
बस वैभव,
भोग्या सा करता
व्यवहार ,
प्रकृति से ,
फिरता फुला तू छाती ၊

रे,अधम ၊
प्रकृति का रक्षक
है निःस्पृही ,ये अर्णव ၊
अनगिनत बार
प्राच्छालित किए है
इस वसुधा को ,
मिटा कर अस्तित्व तेरा ၊
ना भूल ,
रक्षक के बल को ,
अपने अहं को पोषित कर ၊

है धर्मनिष्ठ , अनुशासित भी,
पयोनिधि , पर,
धरा से धर्म 
नष्ट न होने देगा,
पद बढ़े अगर
इस दिशा तुम्हारे ,
यह उदधि 
तुम्हे
फिर यहां ,
बसने ना देगा ၊

उमेश कुमार श्रीवास्तव (यह कविता आरम्भ हुई दिनांक ०८.१०.१९ को चन्द्रभागा समुद्र तट पुरी में व पूर्णता को प्राप्त की आज दिनांक ०२.११.१९ को इन्दौर से भोपाल के ट्रेन यात्रा में)