मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

इक झटके से उनने दिल को , प्रस्तर संज्ञा दे डाली
मेरे तन का यह अदना टुकड़ा, प्रेमासव से रचा गया था |

उम्र कहती है कहां, अब प्यार को तुम रोक लो
प्यार का तब ही मज़ा ,जब अनुभवी से प्यार हो ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें