शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

वह कौन है जो पास भी और दूर भी 
श्रृष्टि जिससे है घटित पर सृष्टि से जो दूर भी

जड़, गतिशील, तरल से है जगत
तत्व सारे है ये किससे
है किसने इन सब को घेरा

वह कौन है वह कौन है
है खोजता आदि से ही 
हर प्रज्ञावान अब तक , 
पर प्रज्ञा दी है जिसने
ना उसे वह पा सका

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें