गुरुवार, 27 मार्च 2025

*साख से गिर कर*

*साख से गिर कर*

साख से गिर कर बिखर गये जो 
उन पत्तों का कहना क्या
पीत बदन जो पड़े बावले 
उन पत्तों का कहना क्या

कल तक जिन के अंग रहे थे
सुख दुख जिन के संग सहे थे
वे विदेह बन जायें तो फिर
उन शाखों को कहना क्या

कई कई अंधड़ थे देखे
कई मेघ भी आये झूमे 
जेठ दुपहरी जिन संग झेली
वे सब अब हो गये पराये
दूर उन्ही से यूं पड़े एकाकी 
इन पत्तों का कहना क्या

शिखर से टूटा अब कदमों में
सखा वृक्ष की शाखाओं का
आज एकाकी मात्र पात जो
सूखे सिमटे पीत गात के
उन पत्तों का कहना क्या

पिछला पल ही जीवन था
वह भी जीता हर पल था
नही जानता अगला पल क्या
समय भागता पल पल था
समय की धारा से अनजाने
झ्न पत्तों को कहना क्या

शरद,शिशिर,हेमन्त भी देखे
बसन्त राग संग झूमा भी था
ना जाने कितने पुष्पों को
अपने अधरो से चूमा भी था
पद तल विखरे निःसहाय पड़े जो
इन पत्तों का कहना क्या 

शेष बची कुछ चंद घड़ी हैं
कदमों में भी ना आश्रय होगा
पवन लहर पर सवार हो
दूर दृगों के पार  जो होंगे
शाख से टूटे  विलग हुए
इन भग्न ह्रदय पत्तों का क्या

प्रकृति नियम ये सदा रहा
जो जुड़ा रहा वह फूला फला
एकाकी बन जो रहा अहंपोषित
वो पर चरणों का दास रहा
परिपक्व हुआ, हूं श्रेष्ठ जना
ज्यूं भाव जगा ,वो विलग हुआ
ज्यूं विलग पड़ा पीतांग बना
इन पीत बदन पत्तों का क्या

उमेश कुमार श्रीवास्तव ,जबलपुर दि० २७.०३.१७

सोमवार, 3 मार्च 2025

कैसे कह दूं श्याम तुझे ना चाहूं मैं

कैसे कह दूं श्याम 
तुझे ना चाहूं मैं

श्याम घनेरी छांव तेरी 
बलि जाऊं मैं

लख छवि तोरी, हो विभोर 
नित गाऊं मैं

ओढ़े पीत गात तुम मोरा 
सबही को भरमाऊं मैं

ताक रहे ले नयन बावरे
कैसे हिय बचाऊं मैं

वंशी धुन अन्तस में उतरी
कैसे राग मिलाऊ मैं 

हो कहते तुम हुए पराये
संग हर पल राश रचाऊ मैं

जाओ कान्हा तुम झूठे हो
कैसे प्रीत निभाऊ मैं

उमेश कुमार श्रीवास्तव
०३ ०३ २०२५ / २.३२ रात्रि 
भोपाल एक्सप्रेस

शिव स्तुति

हे कृपालु दयालु अभय शंकर
किरात उमापति हे विषधर
मझधार घिरा विमूढ़ खड़ा
अमोघ अभय कर हे हर हर


चंचल विवेक, मति मूढ़ मेरी
हर राह मेरी बिखरी  बिखरी
अभिराम मेरे हे ध्यानधरा
जाऊं कहां, अब तू ही बता

भटक रहा तम पंक लिये
नाम तेरा बस संग लिये
हे विश्वरूप हे विरुपाक्ष
दो गंगधार हूं पवित्र साफ

हे शूलपाणि हे खटवांगी
हे रुद्र मेरे भव उग्र मेरे
हे भक्तवत्सल अम्बिकानाथ
कर कल्याण मेरा हे भूतनाथ

चरण शरण दो हे शम्भू मेरे
ध्यान धरा अर्पण है तुझे
भीम मेरे पशु हूं मैं तो
भव पातक हर सच नाम करें ।

उमेश
दिनांक : ०३.०३.२०२५
शताब्दी ट्रेन, भोपाल से ग्वालियर यात्रा