सोमवार, 8 मार्च 2021

सच की तलास

सच की तलास 

 

सच , मैं जो हूं 

मैं जानता हूं
सच , तुम जो हो
तुम जानते हो ၊

सच , मैं जो नहीं
वो तुम जानते हो
सच , जो तुम नही
वो मैं जानता हूं ၊

सच , तेरा जो अन्तस
तू जानता है
सच , मेरा जो अन्तस
मैं जानता हूं ၊

सच , तेरा जो अन्तस
न तू मानता है
सच , मेरा जो अन्तस
वो,न मैं मानता हूं ၊

सच , ना तू बदल सकता
सच , ना मैं बदल सकता
चल, बदलता मैं तुझको
तू , मुझे बदल देना  ၊

उमेश
शिवपुरी
दिनांक ३.३.२१

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें