मैं शिव
मैं शिव
निर्मल जल कण
मैं शिव
शीतल हिम कण
मैं शिव
प्रकंपन सरसर
मैं शिव
अनल प्रखर
मैं शिव
प्रस्तर गिरवर
मैं शिव
अवघड़ अंधड़
मैं शिव
दानी हर हर
मैं शिव
निश्चल अविचल
मैं शिव
योगी-योगेश्वर
मैं शिव
विषधर शशिधर
मैं शिव
विकराल काल
मैं शिव
कालों का काल
मैं शिव
गरल विनाशक
मैं शिव
अन्तस का शासक
मैं शिव
रजकण का वाशी
मैं शिव
कैलास निवासी
मैं शिव
जन जन का भोले
मैं शिव
आ मिल मुझ सा हो ले ၊
निर्मल जल कण
मैं शिव
शीतल हिम कण
मैं शिव
प्रकंपन सरसर
मैं शिव
अनल प्रखर
मैं शिव
प्रस्तर गिरवर
मैं शिव
अवघड़ अंधड़
मैं शिव
दानी हर हर
मैं शिव
निश्चल अविचल
मैं शिव
योगी-योगेश्वर
मैं शिव
विषधर शशिधर
मैं शिव
विकराल काल
मैं शिव
कालों का काल
मैं शिव
गरल विनाशक
मैं शिव
अन्तस का शासक
मैं शिव
रजकण का वाशी
मैं शिव
कैलास निवासी
मैं शिव
जन जन का भोले
मैं शिव
आ मिल मुझ सा हो ले ၊
उमेश , १५.०१.२० , १२.२७ रात्रि जबलपुर - इन्दौर यात्रा ओव्हर नाइट एक्स
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें