दीपावली की सभी को शुभकामनाएँ
नव दीप जलें हर आँगन में
नव जीवन के स्पंदन के
हर मन में उजियारा हो
जग पे छलकता सारा हो
मिट जाए अंधेरा इस जग का
इक ऐसा चमकता तारा हो
हर आश बँधे विश्वास बँधे
इक दूजे के अभिनंदन से
नव दीप जलें हर आँगन में
नव जीवन के स्पंदन के
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें