शनिवार, 7 नवंबर 2020

प्रेम तृषा

 प्रेम तृषा

 

प्रेम तृषा क्यूं व्याकुल करती,

इस पड़ाव पर आ कर भी ၊

जीवन रीता क्यूं लगता है ,
सुख सागर को पा कर भी ၊

जीवन सरिता का पावन जल,
सदा पोषता रहा मुझे ၊
रिक्त व्योम सा अन्तस मेरा,
रहा वही सब पा कर भी ၊

रति प्रतीक्षा रही सदा ,
मलंग,मदन से  जीवन को ၊
पर,हर काया में, प्रेम, रिक्त पा,
खोया सब कुछ पा कर भी ၊

चाह रही, निर्झरणी काया,
अन्तस तक भीग रहूं  ၊
प्रेम सुधा में डुबो दे मुझको,
खो दूं खुद को पा कर भी ၊

अब तक सोच यही थी मेरी
खुद मुझको वह ढूढ ही लेगी,
शीतशुष्क स्वांसो को अब भ्रम
पहचान सकूं ना ! पा कर भी ၊


उमेश: ०७.११.२०
शिवपुरी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें