शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

दीपावली शुभ कामना संदेश

दीप शिखा की, बन रश्मि मनोरम
तम दूर करो हर हर जर जर
हर ताप हरो, सन्ताप हरो
हर प्राण करे हरि हर हरि हर ၊

स्वदीप बनो, विकार गरल बाती तन कर ၊
घृत आत्म तरल, सिंचित  बाती
उजियार करो , जल,जग कण कण को ၊
मार मरा कर ना जी तू , राममयी कर जीवन को ၊

उमेश श्रीवास्तव , नव जीवन विहार कालोनी , विन्ध्य नगर ,सिंगरौली , 07.11.2018 ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें