शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024

हम अपनी सुविधाओं का 
कितना ध्यान रखते हैं
दूसरों की असुविधाओं से
हो बेपरवाह
पीड़ा क्या होती है
तभी पता चलता है
जब होती स्वयं को वह
दूसरों की पीड़ा बेमतलब की
हमें उससे लेना व देना क्या

बना लेते हैं अनेको बहाने
जब जरा अड़चन आती है 
अपनी सुविधाओं में
दूसरों से छिनने को सुविधाएं
भले  ही जी रहा हो वह पीड़ाओं में


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें