सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

मीत सदा तुम गुंजन करना
भ्रमर बने बगिया में रहना
मीत सदा तुम गुंजन करना ।
भांति भांति की पुष्प लताएँ
भांति भांति के पुष्प कुंज हैं
 कलियां ना कुम्हलाने पायें
पुष्प बने सब वह गीत सुनाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें