वो छू गई जो
मदमस्त कर गई वो
सिहरन जगी जो
गई रूह तक वो
बजी रागनी जो
गुंजित अभी वो
खो सा गया हूं
इस रागनी में
घुल सा गया हूं
बन गंध हवा में
अभी भी है सिहलन
तन में व मन में
जगी जो है थिरकन
जीवन की उमंग में
हैं बदरा कि ये
छटते नहीं हैं
पवन वेग से भी
हटते नहीं है
आषाढ़ी ये बून्दे
तपता बदन है
बयारी ये बरखा
झुलसा ये तन है
न छुई ये तन को
गई सीधे मन को
मैं भीगा नहीं हूं
मचल सा गया हूं
लगा अंग इसको
पिघल सा गया हूं
उमेश कुमार श्रीवास्तव, जबलपुर, दिनांक ०५.०७.१७
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें