सादर अभिनन्दन ,
नववर्ष की नव किरणों से ।
सादर अनुकर्षण (देवता का आवाहन),
नव स्पन्दन का स्पन्दन से ।
सादर अनुरक्षण (पीछे से रक्षा करना),
नव चितवन का नव चिन्तन से ၊
सादर अभिवादन (श्रद्धापूर्वक किया जानेवाला नमस्कार),
नव लक्ष्यों का नव साधन से ।
सादर संयोजन ,
भूत-अनागत का वर्तमान से ।
सादर अनुवादन (समर्थन),
मित्र रश्मि का शशि किरणों से ।
सादर आह्वाहन ,
हम तुम का, तुम हम से ।
सादर संचालन,
नव दिश को , दृढ़ पग दल से ၊
उमेश कुमार श्रीवास्तव
शिवपुरी
दिनांक: ३१ . १२.२०२०
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें