चाहतें
चाहता हूं
शून्यता, नही निर्जीवता ।
सजीवता, बस स्पन्दन ही नही ।
ढूढता हूं एकान्तता
निर्जनता नहीं
सरसता बस तरलता नही
मैं चाहता हूं
वाटिका
पुष्प गुच्छो से आपूर्ण ही नहीं
कलरवों से गुंजित
भंवरों, तितलियों के संग
हूं चाहता मानव समूह
उत्साह उमंगों से परिपूर्ण
नकारात्मकता से दूर
सकारात्मक बन्धुत्व की
भावनाओं के सागर में
तिरती
पर यह व्योम
अन्ध कृष्ण विवर सा
दॄष्टि किरणे जिसमें
विलुप्त
भटकती आत्मा जिसमें
देती दिशा निर्देश
अनदेखा कर जिसे मन
स्वार्थ चिन्तन में
मग्न
लगता नहीं कि,
ढूढ पाऊंगा कभी उस व्योम को
जो चिन्ताओं को भी
समाहित कर शान्त कर दे
नयनों के परे के उझास में
उमेश कुमार श्रीवास्तव
जबलपुर
२६.०२.११
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें