ग़ज़ल
खामोश नज़र का ये असर , कुछ धीमा धीमा है
विंदास अदा का ये कहर , कुछ धीमा धीमा है
देखो ठहर सी जाती अब , जीवन की तड़पती चपला ये
पायल की रुनझुन का ये असर, कुछ धीमा धीमा है
प्यासी तड़पती बुलबुल ये , मर जाये ना इक आश लिए
मद से भरे अधरों का असर , कुछ धीमा धीमा है
बिखरी सबा में खुशबूए , गश खाने लगा दिल ठहर ठहर
ज़ुल्फो का तेरी , खुशबू का असर, कुछ धीमा धीमा है
ये शोख अदा ये बांकापन , उस पे ये जवां अंगड़ाई
यौवन की तेरे, इस मय का असर , कुछ धीमा धीमा है
खामोश नज़र का ये असर , कुछ धीमा धीमा है
विंदास अदा का ये कहर , कुछ धीमा धीमा है
उमेश कुमार श्रीवास्तव