सोमवार, 24 अगस्त 2020

चांद मेरी

चांद मेरी


ऐ चांद तू निकल जरा
आयाम पर चल जरा
देख मेरी प्यास को
सूखते अहसास को ၊

मैं तो बस चल रहा
रीता रीता पल रहा
जिन्दगी की चाह में
सुलग सुलग,जल रहा ၊

ऐ चांदनी , यूं गुमां न कर
संग आ , आह भर
तप्त हो निखर ज़रा
है दिलजले का मस्वरा ၊

कुछ भी न हूं मैं चाहता
बस प्यार का अहसास ला 
तू मुझे निरख जरा
अहसास प्यार के जगा ၊

मुझको न कोई चाह है
चाहत तेरी, इक चाह है
इक निगह बस प्यार की
जिन्दगी न्यौछार है ၊

ऐ चांद रूख बदल ज़रा
नजदीकियां तो ला जरा
मैं भी सुकून पा सकूं
बस अब जतन ये कर ज़रा ၊

उमेश कुमार श्रीवास्तव 
२७.०१.२१ 
शिवपुरी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें