ग़ज़ल
कहाँ से चला था कहाँ आ गया हूँ
खड़ी तंग गली में समा मैं गया हूँ
इधर भी उधर भी नज़ारे नहीं अब
नीचे ज़मीं ऊपर सितारे नही अब
दिल तो है बच्चा, मगर खो गया मैं
कशिश में किसी की हूँ सो गया मैं
ना भूला हूँ बचपन के खेलों की दुनिया
ना भुला हूँ अरमां तमन्ना की दुनिया
वो गलियाँ अभी भी रूहों में रची हैं
लटटू की डोरी उंगलियों में फसी है
बिखरी है अब तक वो पिट्टूल की चीपे
डरी थी जो गुड़िया उसकी वो चीखें
वो बारिस की, कागज की किश्ती हमारी
चल रही बोझ ले अब भी जीवन की सारी
वो अमवा की बगिया वो पीपल की छइयां
नदिया किनारों की वो छुप्पम छुपैया
सभी खो गये हैं उजालों में आ के
तमस की नदी के किनारों पे आ के
वो माँ की ममता भरी डाट खाना
आँखों से पिता की वो तरेरा जाना
कमी आज सब की खलती हमे अब
गुम हो गये इस भीड़ में हम जब
ये तरक्की ये सोहरत ये बंगला ये गाड़ी
वो माटी के घरोदे वो पहिए की गाड़ी
बदल लो इनसे सभी मेरे अपने
नही चाहिए छल भरे, छलियों के सपने
न लौटेगा अल्हड़ वो बचपन हमारा
सफ़र है सहरा, है सीढ़ियों का सहारा
आँखो ने सहरा के टीले दिखाए
जहाँ है दफ़न मेरे बचपन के साए
चलता रहा छोड़ बचपन की गलियाँ
सकरी हो चली हर ख्वाहिशों की गलियाँ
अब तो यहाँ दम घुटने लगा है
नई ताज़गी से साथ छूटने लगा है
भटकते भटकते कहाँ फँस गया हूँ
कफस में जाँ सा धँस मैं गया हूँ
कहाँ से चला था कहाँ आ गया हूँ
खड़ी तंग गली में समा मैं गया हूँ ।
उमेश कुमार श्रीवास्तव, जबलपुर दिनांक २८.०६.२०१६
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें