गुरुवार, 17 अक्टूबर 2013

आजा पथिक



है दूर से आती पुकार
आजा पथिक आजा पथिक
कहता अनिल है बार बार
आजा पथिक आजा पथिक

है जोहती मंज़िल तुझे
धैर्य की सीमा तले
अब देर ना कर और तू
आजा पथिक आजा पथिक

प्रमाद की बेला कहाँ अब
क्यूँ हो रहा निःसहाय है
अकर्मण्यता का त्याग कर
आजा पथिक आजा पथिक

कॅंटको से जूझ कर
जब मध्यमा तक आ गया
डर ना फिर शूल से
आजा पथिक आजा पथिक

मौत शाश्वत है सदा
फिर सोचता क्यूँ उस दिशा
जिंदगी कर संघर्ष तू
आजा पथिक आजा पथिक

बेचैनियों का ये लबादा
दूर कर दे दृष्टि से
उत्साह भर प्रमोद ले
आजा पथिक आजा पथिक

जब जोहती है बाट तेरा
स्‍वमेव ही मंज़िल तेरी
फिर तोड़ तू भव बँध को
आजा पथिक आजा पथिक

          उमेश कुमार श्रीवास्तव


www.hamarivani.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें