दिल के नाले (शेर )
१
मेरे नालों में गर दिल का दर्द भी होगा
तुम्हे भी नींद ना होगी तुम्हे भी चैन ना होगा
२
उन्ही की सूरतें उनके ख्यालात आते हैं
करते हैं हम कुछ याद , मगर वो याद आते हैं
३
अरे अब रोक लो इनको , कहीं पागल न हो जाऊं
तुम्हारी याद संग जी जी , तुम्हे ही भूल ना जाऊं
४
कसक कहते किसे तुमको गर मालूम होता
न कहते , फुर्कत में हमें ना याद किया करना
५
गमो के सहारे, जिया यूँ किया करते
कभी नालों पे चला करते कभी आहें भरा करते
उमेश कुमार श्रीवास्तव
१
मेरे नालों में गर दिल का दर्द भी होगा
तुम्हे भी नींद ना होगी तुम्हे भी चैन ना होगा
२
उन्ही की सूरतें उनके ख्यालात आते हैं
करते हैं हम कुछ याद , मगर वो याद आते हैं
३
अरे अब रोक लो इनको , कहीं पागल न हो जाऊं
तुम्हारी याद संग जी जी , तुम्हे ही भूल ना जाऊं
४
कसक कहते किसे तुमको गर मालूम होता
न कहते , फुर्कत में हमें ना याद किया करना
५
गमो के सहारे, जिया यूँ किया करते
कभी नालों पे चला करते कभी आहें भरा करते
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें