मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

पाणिग्रहण



समर्पण
पूर्ण समर्पण
इक दूजे को
इक दूजे का
अर्पण
तन-मन-चिंतन
इस जीवन से
उस जीवन का
संघर्षण
मिलन,तर्पण
दो आत्म क्षेत्र का
मधुर मिलन
बस और नही कुछ
यही है चिंतन
पाणिग्रहण  का
मधुमय बन्धन

       उमेश कुमार श्रीवास्तव
www.hamarivani.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें