रविवार, 17 नवंबर 2013

ग़ज़ल जिगर का लहू है कागज पे यारो

ग़ज़ल  
जिगर का लहू है कागज पे यारो
ग़ज़ल कह न इसको फ़ना कीजिए

अश्के नमी है हर मोड़ पर
फिसलन से बच कर चला कीजिए

कसक-ए-मोहब्बत दिल में बसी है
दर पर न इसके हंसा कीजिए

जख़्मो से खूं तो अब भी है रिसता
हैं मरहम ये आँसू न गवाँ दीजिए

मैं तो हूँ, खाक-ए-चमन अब तो यारो
हमसे न यूँ अब मिला कीजिए

जिगर का लहू है कागज पे यारो
ग़ज़ल कह न इसको फ़ना कीजिए

                   उमेश कुमार श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें