हमें तो शौक़ था इंतजारी का
पर इतना भी नहीं जितना तूने करा दिया
दिख भी जाओ, मेरे चाँद दूज के
नहीं तो कहोगे, तुमने ही दिया बुझा दिया...........उमेश......
अख्स-ए-बदन में रखा क्या है , रूह-ये-बदन दिल में लाया करो
लब-ओ-रूखसार पे भरो हया के रंग,बंद आँखो में चमन बसाया करो...उमेश...
फासला होता है कहाँ वक्त इक दरिया है
जिसमें डूबे हुए हम इंतजार करते हैं....उमेश...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें