नव वर्ष "अभिनंदन"
प्रज्जवलता की आभा में ले शीतलता का चंदन
नये वर्ष की शुभ्र रश्मियाँ, करती सब का "अभिनंदन"၊
पर्वत शिखरों से फिसल रही शान्त प्रकृति पर बिखर रही
कल- कल करती सरिता पर चमक रही ये बन कुंदन ၊
नये वर्ष की शुभ्र रश्मियाँ, करती सब का "अभिनंदन"
नवीन काल की नव चेतना दे रही आज ये रश्मि तरंग ၊
उमड़ रही है नव जागृति, संतृप्त न होती है चिंतन
नये वर्ष की शुभ्र रश्मियाँ, करती सब का "अभिनंदन" ၊
बार बार अलि भाग रहा नव युग के नव वितान में
पा अनच्छुई कलियाँ का स्पर्श , हो रहा अत्यंत हर्ष
औ ग़ूढ हो रहा मन चिंतन ,
नये वर्ष की शुभ्र रश्मियाँ, करती सब का "अभिनंदन" ၊
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें