चश्मो में चमकी तब्बस्सुम जो देखी मेरी जिंदगी मुस्कुराने लगी
रुखसार पे तेरी हया जो देखी ये जिंदगी गुनगुनाने लगी
लबो की तेरी गुलाबी ओ रंगत मुझमें फिर जुनू है जगाने लगी
क्या कहूँ क्या कहूँ क्या कहूँ ऐ जानम ख्वाबो में भी तू जो जगाने लगी
उमेश श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें