सोमवार, 13 मई 2019

शेर-२

१-रात ख्वाबो में रहा किसी के पहलू में,
आंख सुबो खुली है खुमारी में हंसते हुये।

२-चंद शबनम के कतरों ने बयां कर दी हालात-ए-दिल
किसी को अहसासो को पढ़ने का हुनर आ है गया ।

३-जिन्दगी जीने के लिये हुक्मरानो का हुक्म तो बजाना होगा
रूमानी होने के लिये कुछ वक्त तो बचाना होगा...?

४-वक्त के हर पहलू ने वादा है किया
तेरा हर काम करूंगा मैं तू रूमानी तो रह

उमेश १५.११.१६

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें