अम्बुराज की मुस्कान
निस्तब्द निरापद पड़ा था पंकज
सरवर मध्य अकेला
अश्रु बने शबनम थे उसके
तम जीवन का मेला
ओठों पर जड़ता निष्ठुर थी
थे थर्राते उसके गात
प्रेम प्यास से शुष्क था मनवा
लगी थी प्रिय दरस की आश
प्रेम रश्मि को लिए अरुण जब
आया धारणी के पास
पुलकित हो विभोर हो उठा
खिल उठी , मिलन की नई आश
रश्मि आ गई चुपके से जब
औ स्पर्श किया नीरज तन
विह्वल हो उठा अम्बुराज
पा सामिप्य जीवन संगिनी
धीरे से मुस्करा उठा अब्द
खिल उठी दिल की पंखुड़ियाँ
करने लगा हास-विलास
कट गई विरह की घड़ियाँ
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें