स्वप्न
यह जीवन भी स्वपनो का
पर्याय लगता है सारा
हम दिन प्रति दिन
अच्छे बुरे सपनो में ही तो
डूबते उतराते रहते हैं
और कभी कभी
बिन स्वप्न ही सो जाते हैं
चुपके से
हम सदा अच्छो की ही
आश लगाए बैठे रहते हैं
दिन के किनारे
पर सदा इच्छित होने लगे
तो वे स्वप्न ही कहाँ
वे तो आते ही हैं
स्वयं की शक्तियो से
स्मृतियो में , और
भाग्य बन रह जाते हैं ,
जीवन में
हम चाह कर भी
बच नही पाते
खिचे चले जाते हैं
दिन प्रति दिन उनकी ओर
बुरे के भय से
छिपा रखना चाह कर भी
स्वयं को
छिपा नही पाते
वे सर्वव्यापी जो ठहरे
वो व्याप्त हैं सर्वदा से सर्वत्र
यहाँ तक की
हमारे मन मस्तिष्क में भी
फिर कहाँ तक
छिपा सकेगें स्वयं को
इन स्वप्नों के दृष्टि पथ से
हम कितने निरीह हो जाते हैं
कुछ कर नही पाते हैं
जब वे आने से भी
लगते हैं कतराने
और हम गूंगे बहरे
तड़पते रह जाते हैं
जीवन में बस इन्ही
स्वप्नो के लिए
उमेश कुमार श्रीवास्तव
यह जीवन भी स्वपनो का
पर्याय लगता है सारा
हम दिन प्रति दिन
अच्छे बुरे सपनो में ही तो
डूबते उतराते रहते हैं
और कभी कभी
बिन स्वप्न ही सो जाते हैं
चुपके से
हम सदा अच्छो की ही
आश लगाए बैठे रहते हैं
दिन के किनारे
पर सदा इच्छित होने लगे
तो वे स्वप्न ही कहाँ
वे तो आते ही हैं
स्वयं की शक्तियो से
स्मृतियो में , और
भाग्य बन रह जाते हैं ,
जीवन में
हम चाह कर भी
बच नही पाते
खिचे चले जाते हैं
दिन प्रति दिन उनकी ओर
बुरे के भय से
छिपा रखना चाह कर भी
स्वयं को
छिपा नही पाते
वे सर्वव्यापी जो ठहरे
वो व्याप्त हैं सर्वदा से सर्वत्र
यहाँ तक की
हमारे मन मस्तिष्क में भी
फिर कहाँ तक
छिपा सकेगें स्वयं को
इन स्वप्नों के दृष्टि पथ से
हम कितने निरीह हो जाते हैं
कुछ कर नही पाते हैं
जब वे आने से भी
लगते हैं कतराने
और हम गूंगे बहरे
तड़पते रह जाते हैं
जीवन में बस इन्ही
स्वप्नो के लिए
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें