जड़ का चिंतन
कितना बेबस
नितान्त अकेला
चुपचुप
खड़ा निहारता
यह ग्लानि भरा वृक्ष
कसमसा रहा है
या पश्चाताप करता
चिंतन में हो लीन
अपने दुर्दिन पर
अपने कर्मो को
निहार रहा है
काश उसने भी , रक्षार्थ
प्राणी मात्र की
भीष्म प्रतिज्ञा न ली होती
तो आज इस कृतघ्न प्राणी से
अपनी सेवाओं का प्रतिफल
अवश्य लेता
क्यूँ कि उसने ये आज जाना
निष्काम सेवा, मानवो की,
जड़ की निशानी है
उसकी सभी परिभाषाएँ
आज पुरानी है
काश उसने भी
विरोधी रुख़ अपनाया होता,तो
बुद्धिजीवियों की पंक्ति में
खड़ा मुस्काया होता
न कि यूँ अपने अनुजो के
विछोह में
यहाँ सिसकता यूँ खड़ा होता
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कितना बेबस
नितान्त अकेला
चुपचुप
खड़ा निहारता
यह ग्लानि भरा वृक्ष
कसमसा रहा है
या पश्चाताप करता
चिंतन में हो लीन
अपने दुर्दिन पर
अपने कर्मो को
निहार रहा है
काश उसने भी , रक्षार्थ
प्राणी मात्र की
भीष्म प्रतिज्ञा न ली होती
तो आज इस कृतघ्न प्राणी से
अपनी सेवाओं का प्रतिफल
अवश्य लेता
क्यूँ कि उसने ये आज जाना
निष्काम सेवा, मानवो की,
जड़ की निशानी है
उसकी सभी परिभाषाएँ
आज पुरानी है
काश उसने भी
विरोधी रुख़ अपनाया होता,तो
बुद्धिजीवियों की पंक्ति में
खड़ा मुस्काया होता
न कि यूँ अपने अनुजो के
विछोह में
यहाँ सिसकता यूँ खड़ा होता
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें