अनुपमा
सावन की शर्मीली छुईमुई
या बसंत में खेतो का सृंगार
तुमको दूं मैं क्या उपमा
प्रमुदित दिल का है सभी द्वार
पतझड़ में प्रकृति सौंदर्य सदृश्य
फूली टेशू की डाली हो
या कामदेव को रिझा रही
रति कोई मतवाली हो
घन सदृश्य कुन्तल बिच में
खिला प्रसून कमल का है
या रजनी के अंक मध्य
बाल्य रूप दिवस का है
नयनो की अमी है ओठो पर
या कामदेव की ज्वाला है
या अधरो पे लेती हिलोर
सकल निरधि हाला है
है सकल अंग अनुपम तेरा
इनकी उपमा अब कैसे करूँ
बस इतना सोच रहा अब हूँ
मधुकर बन मधु मैं चख लूँ
उमेश कुमार श्रीवास्तव
सावन की शर्मीली छुईमुई
या बसंत में खेतो का सृंगार
तुमको दूं मैं क्या उपमा
प्रमुदित दिल का है सभी द्वार
पतझड़ में प्रकृति सौंदर्य सदृश्य
फूली टेशू की डाली हो
या कामदेव को रिझा रही
रति कोई मतवाली हो
घन सदृश्य कुन्तल बिच में
खिला प्रसून कमल का है
या रजनी के अंक मध्य
बाल्य रूप दिवस का है
नयनो की अमी है ओठो पर
या कामदेव की ज्वाला है
या अधरो पे लेती हिलोर
सकल निरधि हाला है
है सकल अंग अनुपम तेरा
इनकी उपमा अब कैसे करूँ
बस इतना सोच रहा अब हूँ
मधुकर बन मधु मैं चख लूँ
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें