तुमने देखी होगी बूँद समाते सागर में
हमने बूँदो में सागर सिमटे देखा है
तुम मुग्ध हो रहे उन्मुक्त हँसी सरिता की देख
हमने चट्टानो को नीर बहाते देखा है
समीर त्रयी में मुस्काते बैठे तुम उपवन में
हमने तो अनल ज्वाल में उनको पलते देखा है
तुमको क्षुधा सता जाती होगी फल फूलो जिस्मो की
हमने उनको भूखे नंगे आते जाते देखा है
अब तुम्ही कहो क्या तुमने पाँव धरा पर रखे कभी
हमने उनको वसुधा-तनय बना सदा देखा है
क्या कहूँ कहाँ रही अचरज में पड़ने की जिज्ञासा
ये दुनिया कितनी बिखर रही दे दो मानव की परिभाषा
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें