माँ भारती की पीड़ा
इस विपति की बेला को देखो
माँ झोली ले कर आई है
छः दशक की पीड़ा में
अपनी सब कांति गवाँई है
मुख से वाणी ना फूट रही
कंठ तलक पथराया है
चिथड़ो सम वसन बदन पर है
पैरो में छाला आया है
इस दीन दशा में हमसे मां
कुछ आश लगा कर आई है
हमने तो भुला दिया उसे
चल द्वार स्वयं ही आई है
गर पढ़ सकते पीड़ा नयनो की
तो पढ़ अर्थ निकालो तुम
माँ माँग रही क्या द्वारे पर
हो सके भीख सम डालो तुम
थी जंजीरो में जब जकड़ी
तुमने ही प्राण गँवाए थे
ललनाओं के हाथो ने भी
अपने सर्वश्व चढ़ाए थे
तब तो तुमने सर्वश्व सौप
माँ को खुशियो में तौल दिया
फिर हुआ आज क्या इन वर्षों में
स्वारथ में माँ को भुला दिया !
यह दीन दशा की है किसने
क्या यह भी पूछ नही सकते
अपने स्वारथ को क्षणिक त्याग
माँ कह, पुकार नही सकते
धिक्कार तुम्हे गर अब भी तुमने
माँ को द्वारे से दुद्कार दिया
माँ तो माँ है, सह लेगी, पर
समझो माँ को तुमने है मार दिया
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें