ग़ज़ल
सियासत के रंग ये ज़रा देखिए
मुखौटे पे मुखौटा ये चलन देखिए
कातिल ही देखो रहनुमा बन रहे
ये जमाने का उल्टा चलन देखिए
कितनी तड़प है उनके जिगर में
मौत बाँट उनका रुदन देखिए
चुस रहे जिस्म देखो मेहनतकसो के
पी रहे जो लहू वो हमवतन देखिए
ऐ रब आज कैसा मंज़र हो रहा ये
ये माँ के वसन का हरण देखिए
मोहमाया में लिपटे सभी रहनुमा ये
महाभारत का करते जतन देखिए
उमेश कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें