मूर्खों से मूर्खता के विषय में बातें करना स्वयं को मूर्ख प्रमाणित करने का प्रयास मात्र है
अधेंरे मे रहने वाला उजाले से भय ख़ाता है पर उजाले मे रहने वाला सदा अधेरे से लड़ने को तत्पर रहता है
यदि आप की अच्छी पुस्तको से मित्रता है तो ज्ञान भी जल्द ही आपका मित्र बन जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें