सोमवार, 9 अक्तूबर 2023

जगत के सात आयाम

*जगत के सात आयाम*
१. गर्भस्थ शिशु
२. नवजात से चौदह वर्ष की आयु
३. चौदह से पच्चीस वर्ष की आयु
४. पच्चीस से पचास वर्ष की आयु
५. पचास से पच्चहत्तर वर्ष की आयु
६. पचहत्तर से सौ वर्ष की आयु
७. जन्म के पूर्व मृत्यु के पश्चात
ये सभी अपनी जिस दृष्टि बुद्धि विवेक व ज्ञान से दृष्टि कोण बना जगत को देखते हैं वे उनके समूह हेतु एक आयाम है जो सभी का पृथक पृथक है वे एक दूसरे के आयाम में प्रवेशित भी नही हो सकते ।
आज दिनांक ०९ . १० . २०२३ का मेरा वैचारिक ज्ञान ।