सोमवार, 8 मार्च 2021

सच की तलास

सच की तलास 

 

सच , मैं जो हूं 

मैं जानता हूं
सच , तुम जो हो
तुम जानते हो ၊

सच , मैं जो नहीं
वो तुम जानते हो
सच , जो तुम नही
वो मैं जानता हूं ၊

सच , तेरा जो अन्तस
तू जानता है
सच , मेरा जो अन्तस
मैं जानता हूं ၊

सच , तेरा जो अन्तस
न तू मानता है
सच , मेरा जो अन्तस
वो,न मैं मानता हूं ၊

सच , ना तू बदल सकता
सच , ना मैं बदल सकता
चल, बदलता मैं तुझको
तू , मुझे बदल देना  ၊

उमेश
शिवपुरी
दिनांक ३.३.२१

मंगलवार, 2 मार्च 2021

स्वागत पलास फिर आये तुम

स्वागत पलास फिर आये तुम


स्वागत पलास फिर आये तुम
कृष्ण आवरण भेद, 
मृदु, मंद मंद मुस्काए तुम,
स्वागत पलास फिर आये तुम ၊

स्वर्णिम कपोल,रक्तिम अधरों पर,
कृष्ण मेघ जो छाये हैं,
श्रृंगार किये पर, व्यथित ह्रदय हो ,
हो कहां वसन गंवाये तुम ?
स्वागत पलास फिर आये तुम ၊


टकटकी लगाये दृग लगते हैं,
जिनमें विरही आश पले,
विरह व्यथा की झांकी है क्या ?
क्यूं थोड़े अलसाये तुम ?
स्वागत पलास फिर आये तुम ၊

सुलग रहा है तन मन सारा,
टपक रही है प्रेम सुधा,
ह्रदय रक्त से, लीप के आंगन,
हो किसकी आश लगाये तुम ?
स्वागत पलास फिर आये तुम ၊

कौन प्रिया है ? इतनी निष्ठुर !
प्रणय तेरा ना जान सकी ,
रसिक वियोगी, तुम तो योगी,
हो किसकी अलख जगाये तुम ?
स्वागत पलास फिर आये तुम ၊

गिरि ,पठार अरु समतल वसुधा,
तुम सबमें इकसार जिये,
आज हुआ क्या ! क्यूं विचलित हो ?
क्यूं अपना धैर्य गवांये तुम ?
स्वागत पलास फिर आये तुम ၊

मदन बांण ले संधान करो बस,
हृदय बसी प्रिय के हिय को,
प्रेम सुधा से सींच उसे फिर,
वामा आज बना लो तुम ,
स्वागत पलास फिर आये तुम ၊

उमेश कुमार श्रीवास्तव
शिवपुरी
दिनांक ०२.०३.२०२१








.

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

चाहतें

चाहतें
 
 
चाहता हूं
शून्यता, नही निर्जीवता ।
सजीवता, बस स्पन्दन ही नही ।
ढूढता हूं एकान्तता 
निर्जनता नहीं
सरसता बस तरलता नही

मैं चाहता हूं
वाटिका
पुष्प गुच्छो से आपूर्ण ही नहीं
कलरवों से गुंजित
भंवरों, तितलियों के संग

हूं चाहता मानव समूह
उत्साह उमंगों से परिपूर्ण
नकारात्मकता से दूर
सकारात्मक बन्धुत्व की
भावनाओं के सागर में
तिरती

पर यह व्योम
अन्ध कृष्ण विवर सा 
दॄष्टि किरणे जिसमें
विलुप्त
भटकती आत्मा जिसमें
देती दिशा निर्देश
अनदेखा कर जिसे मन
स्वार्थ चिन्तन में 
मग्न

लगता नहीं कि,
ढूढ पाऊंगा कभी उस व्योम को
जो चिन्ताओं को भी 
समाहित कर शान्त कर दे
नयनों के परे के उझास में

उमेश कुमार श्रीवास्तव
जबलपुर
२६.०२.११

बिन पुरुषार्थ

बिन पुरुषार्थ
 
 
अंजुलियो में धूप भर 
वैठा रहा
साथ देगी ज्यूं जिन्दगी भर
पर फिसलती ही गई
वो सांझ तक
आ गई चुपके से घनेरी रात अब

रिक्त देखूं अजुलियों को
मैं अचंभित
शुष्क मरू मृदा सी
कब तक ठहरती वो
गदेलियों पर

मैं रहा ठहरा 
तलैया जल बना
ओस की बून्दो से आपूर्त होता
और सरिता राशि पर विहंसता
दूर होती जाती जो 
उद्गम छोड़ कर

डूब कर आकण्ठ तम में
छटपटाहट ये कैसी
धूप की ? 
क्या काम इसका ? 
रवि दे रहा था प्रचूर 
तब ले सका ना
अनन्त झोली लिये तू

फिर घनेरी रात में 
करना विलाप 
रश्मिरथी को
यूं कोसना 
शोभा न अब 
दे रहा
बहते समय के नद
में खड़े
गुजरे समय की बाट में
जड़ बने
मुझको जड़ की ही उपमा
दे रहा है

उमेश श्रीवास्तव
२६.०२.१८
जबलपुर

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

विरोधाभाषी दर्शन

 विरोधाभाषी दर्शन

 

कागज की नावों को मैने 

तूफां से लड़ते देखा है ,
मजबूत दरियाई बेड़ों को 
तट पर ही डूबते देखा है ၊

मैने देखा है , इक दीपक
अधियारों से टकरा जाता है ,
रवि तेज बने अनेकों को
पर , तम में ही डूबे देखा है ၊

मैने देखा है उन कर्णों को
जिनकी, ख़ुद ना रही बिसात कोई
पर क्षद्मी भामासाहों को भी
दुनिया को छलते देखा है ၊

देखा है ऐसे भगीरथी भी
जो जन में जीवन खपा गये
ऐसे भी देखे परजीवी
जो सेवा से जन को पचा गये ၊

यह जग है,जगमग करता है
आंखों की ज्योति सजग रखना
माया की नगरी में है जीना
जग की आखों को तोल के रखना ၊

उमेश श्रीवास्तव
नव जीवन विहार कालोनी
विन्ध्य नगर , सिंगरौली
दिनांक ९.०३.२०२१

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

कितना मधुर है मिलना स्वयं से
कितना कठिन, खोजना स्वयं को ၊



भीड़ में थे तो कहते समय ही कहां है
समय जब मिला ढूढ़ते भीड़ फिर सब

ढूढ़ते ढूढ़ते औरों की कमियां

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

शेर

परछाईयां भी खुद का, वज़ूद बना लेती हैं,
यारों वज़ूद अपना, कभी यूं बड़ा न करना ၊
. . . . उमेश ...०४.०२.२१