बुधवार, 24 जून 2020

मेघ फुहार

मेघ फुहार

सरसराती पवन
गड़गड़ाता गगन
चहुदिश चमकती तड़ित
अठखेलियाँ की उमंग में
बूदों का अल्हड़पन

बूढ़ेपेड़ों का मन
शाखाओं पर लदी
पत्रवल्ली के संग
अह्लाद का अतिरेक कर
झूमता सा

नव पौध देखो वनों की
भय मिश्रित कौतूहल लिए
झुक रहे सर्वांग से
माँ प्रकृति की गोद में
भीगे बदन

परिहास करती
माँ भी कभी,दिखता यही
पर सीख देती ज्यूँ कह रही
तनना ही नही 
झुकना भी 
जीवन की कला है,
 सीख ले
सुख में ही नही 
कठिनाइयों में भी 
मुस्कुरा जीना पड़ेगा

आँचल में लिपटी दूब
गिरती बूँद से
पवन के वेग से
कर रही अठखेलियाँ
बिन डरे
जिंदगी है धरा से
उड़ ना अधिक
उड़ जाएगा
लोट जा मृदा में
जीवन संजोने के लिए
तृप्ति व आनंद
इसमे ही तू
पा जाएगा
प्राणियों में प्राण 
जग से हैं गये 
भावना से भय
भग से हैं गये
खग बृंद पुलकित
झूमते
यद्यपि , भीगे पखों से
डालियों पर, बस घूमते
उड़ान की चाहत नही,
बस भीगने की
रूखी में ज्यूँ स्वाद
छप्पन भोग की

जल ही जीवन 
जानता चर चराचर
बादलो से नेह का कारक यही
देख इन नीर दूतों को तभी
झूम जाते इस धरा के 
प्राण सारे

प्रेमियों के प्रिय जैसे
जीवन के आधार
मेघ धरा पर पाते 
तुम भी
यूँ ही 
प्राण जगत से 
अगिनित प्यार

       उमेश कुमार श्रीवास्तव , जबलपुर दिनांक २५.०६.२०१६

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें