बुधवार, 28 अक्तूबर 2020

जीवन तृषा की तृप्ति

जीवन तृषा की तृप्ति

स्वाती बून्द मिली कब किसको ?
पपिहा सम, तड़प, जगे तन जिसको
तन मन जरे , हिय अगन तपन से
तृप्त करे , तब , जलधर आ उसको ၊

है बून्द वह रसराज की ,
पर खोजती तपता बदन ,
तृप्त करती बस उसे ,
करता उसे जो, सब समर्पण ၊

प्यास बुझती ही रही
जग प्यास में चलता रहा
है मलंग जो, नेह में
बस तृप्त वह होता रहा ၊

उमेश कुमार श्रीवास्तव
शिवपुरी , २८.१०.२०

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें