शुक्रवार, 18 मार्च 2016

चन्द मुक्तक


चन्द मुक्तक



पलकें उठी उठ कर गिरीं
ओंठो की पंखुड़ीयाँ कपकपा उठी
ऐसा लगा जैसे साकी
वो कुछ कहना चाहतीं हों......उमेश



बसते हैं दोजख की नादिया के किनारे
ख्वाबों में बसाए हुए जन्नत के नज़ारे
ख्वाबों को रूबरू करने का है हौसला
बदलेंगे हम तस्वीर को अपने कर्मों के सहारे........उमेश




ये दुनिया हुस्न व सोहरत की , कब किसका साथ निभाई है
कभी जिंदा रखा मुर्दा कर , तो कभी जिंदा ही जला डाला.........उमेश




हर समय याद तेरी आती रही
जिंदगी पास ही गुनगुनाती रही
जिसे खोजा फिरे हर घड़ी हर दिशा
दिल में बैठी वो मूरत मुस्कुराती रही .........उमेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें