बुधवार, 18 दिसंबर 2013

ग़ज़ल


ग़ज़ल 
रुक गई है ऩज़र तुम्हे देख कर
यूँ न अलको को अपनी धुला कीजिए

आईने की मुझे अब ज़रूरत नहीं
न पलको को यूँ बंद किया कीजिए

ये क्या बात है हो रहे क्यू गरम
है खता क्या हमारी बता दीजिए

तेरा भीगा बदन है सुलगने लगा
आ पनाहो में मेरी जगह लीजिए

है शर्मो हया की ज़रूरत ही क्या
लग गले से इन्हे हटा दीजिए

..उमेश श्रीवास्तव...29.03.1992

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें